Followers

Sunday, May 13, 2012

"मदर्स डे "

एक प्रशन मुझे बार- बार सताता है , क्या माँ के सम्मान के लिए हमे एक दिन चाहिए , जिसे हम  " मदर्स डे " कहते हैं ? क्या बाकि 364 दिन हमे उनका सम्मान नहीं करना चाहिए ? कितनी ही दुखद घटनाएं सामने आती है तब हम उनपर ध्यान ही नहीं देते / बस इस एक दिन हम उनका सम्मान करने का दम भरते हैं / आये दिन बच्चे माँ  को  घर से निकाल  कर ओल्ड एज होम भेज देते हैं ,जहाँ वो अपनी ख़ुशी से महरूम , बेगानों के साथ जीवन बिताने पर मजबूर हो जाती हैं , तब हम इस दिन को भूल जातें हैं ? जब उनके साथ दुर्व्यहार करते हैं , उन्हें एक पुराना सामान समझ कर घर के एक कोने तक सिमित रखते हैं , तब इस दिन को भूल जाते हैं ? भूल जाते हैं की कभी इसी माँ ने अपने दुःख सुख भूल कर इतना बड़ा किया , समाज मे सर उठा कर जीने लायक बनाया / हमारी मानसिकता इतनी ओछी क्यों हो गयी है ? क्या हम 365 दिन मदर्स  डे नहीं मना सकते ? उन्हें बच्चो से कुछ नहीं चाहिये , बस प्यार और सम्मान के सिवा / क्या वो भी हम उन्हें नहीं दे सकते ,क्या इस एक दिन उनका सम्मान कर के हम अपनी जिम्मेदारी को पूरा कर रहे हैं ? ये एक बड़ा प्रश्न है / 

4 comments:

  1. माँ तो सिर्फ माँ होती है...... .माँ तुझे सलाम...

    ReplyDelete
  2. सार्थक प्रयास..
    समाज को आईना दिखाता हुआ एक सटीक लेख !!

    ReplyDelete
  3. मैं निश्चित ही आपके इस विचार का समर्थन करता हूँ , हमारे माता एवं पिता ऐसी किसी भी सामजिक औपचारिकता की परिधि से परे हैं और उनकी हर छोटी बड़ी ज़रूरतों का ख़याल रखना हमारा कर्त्तव्य है ही , और किसी संतान को , अपने कर्त्तव्य याद कराने के लिए , नाना प्रकार के "डेज़" की ज़रूरत नही होनी चाहिए .. ये पश्चिमी हवा है ! संभवतः ये उन बच्चों के लिए है जो साल भर न करते हों ... कम से कम ... एक दिन तो अपनी माँ का सत्कार करें ... कौन जाने .. तब हो नयी शुरुआत ?

    ReplyDelete
  4. सटीक लेख !!
    माँ तुझे सलाम

    ReplyDelete