Pages

Thursday, October 28, 2010

कभी कभी

मन क्यों इतना बोझिल हो जाता है कभी कभी

आंसू क्यों नहीं रोक पाते हम कभी कभी

क्यों सारी दिल दुखाने वाली बात याद जाती है तभी तभी

क्यों सारी दुनिया सारे लोग बेगाने लगने लगते है तभी तभी

रेवा

Sunday, October 3, 2010

Art of Living ki class...

Art of living ki class
लेती हमारे सांसों की क्लास
सिखाती हमें मन , ज्ञान
और ध्यान की बात .......
कराती हमें वर्तमान मे जीने का एहसास
और दिखाती है हमे खुद से मिलने की राह ..........

रेवा