Followers

Monday, May 12, 2014

अस्तित्व

आज क्या लिखूं ?
हर बार यही सोचती हूँ
और फिर
हमेशा तुम्हे हि लिखतीं हुँ
कब तुमने मुझे प्यार किया
कब तिरस्कार ,
कैसे तुमने मेरी कद्र कि
और कैसे मेरी तरफ़ से आँखें हि
मुंद ली ,
तुम्हे हि तो नापती तौलती
रही ,
क्या मेरा अस्तित्व तुम्हारे
बिना कुछ नहीं ?
"मैं" का "हम" मे बदलना
क्या अलग अस्तित्व के
मायने ख़त्म कर देता  है ???

रेवा

10 comments:

  1. हम का अस्तित्व मैं के अस्तित्व से ही तो बना है ... फिर वो कम कैसे ...

    ReplyDelete
  2. वाह बेहतरीन..... जीवन के करीब से गुजरते शब्द ॥ एक एक शब्द ... .....बधाई

    ReplyDelete
  3. "मैं " के बिना" हम " हो नहीं सकता !
    बेटी बन गई बहू

    ReplyDelete
  4. अस्तित्व की लड़ाई में मैं... तुम... हम... सब खो जाता है ..

    ~सादर

    ReplyDelete
  5. bahut sundar baat kahi aapne ...

    ReplyDelete
  6. बहुत ही सुन्दर और सार्थक प्रस्तुति, धन्यबाद।

    ReplyDelete