Pages

Tuesday, November 7, 2017

स्टोरी मिरर (वेबसाइट)



हम सब अपनी लेखनी के द्वारा
मन में उठते भावों को एहसासों को
पन्नों में उतारने की कोशिश करते हैं ,
हममे से कोई कविता द्वारा
अपने भावों को व्यक्त करता है तो कोई
लघु कथा और कहानियों द्वारा।
तो फिर देर किस बात की
आइये और जुड़िये
हमारे साथ story mirror web portal से
जहाँ आप पढ़ सकते हैं
लिख सकते हैं और यही नहीं
इस पोर्टल पर हिन्दी के साथ अनेक भाषाएँ हैं

मैं आप सबकी सुविधा के लिए यहाँ
पोर्टल का लिंक शेयर कर रही हूँ।

https://storymirror.com/

धन्यवाद