Pages

Thursday, April 16, 2009

तेरा ख्याल

जब तेरा ख़्वाब ही इतना हसीं है तो
हकीकत में क्या होगा ?


जब ख़्यालों में तू इतना प्यार करता है तो
हकीकत में क्या होगा ?


जब मेरी सोंच मे तेरी बातें मुझे सबसे बेगाना कर देती है तो
हकीकत में क्या होगा ?


जब कल्पना में तेरा साथ मुझे इतना तडपा देता है तो
हकीकत में क्या होगा ,


जब सपनों में तेरा आगोश इतना सुकून देता है तो
हकीकत में क्या होगा ,


जब तेरा ख्याल ही इतना हसीं है तो
हकीकत कैसा होगा /


रेवा 

1 comment:

  1. jab khayalo mein yaad aaya...fir khyaal ka yaad aaya,...khayalo mein khayaal ka aana haqueekat ka khwaab aaya...

    sanjeev from orkut...

    ReplyDelete