Pages

Monday, June 1, 2009

इंतज़ार..........

अब तो बस ..........

इंतज़ार है उस छण का
जिस छण मै तुझसे मिलूंगी ,

इंतज़ार है उस पल का
जिस पल मै तुझे महसूस करुँगी ,

इंतज़ार है उस लम्हे का
जिस लम्हे वक़्त थम जायेगा
सांसो का चलना बंद हो जायेगा
धड़कने रुक जाएगी ,

जबान भी साथ छोड़ देगी
बस रह जायेगा एक एहसास , एक तृप्ति ,एक संतुष्टि
की उस एक छण मे मै अपनी ज़िन्दगी जी सकी
उस एक छण अपनी ज़िन्दगी से मिल सकी......

इंतज़ार है ...........

रेवा   

1 comment:

  1. Har ek milan ke bad bichhadna hota hai ...phir milna aur bichhadna .purna tripti tabhi milti hai jub kisi main sama ke apna vazood kho do ..bahot sunder ..

    ReplyDelete