Pages

Monday, September 14, 2015

एक बड़ा सवाल ??



कैसा समय आ गया है
हमे याद रखना पड़ता है
और लोगों को भी
याद दिलाना पड़ता है की
हिन्दी हमारी मातृ भाषा है ,

हालात ये है की
साल के एक दिन हमे
हिन्दी दिवस मनाना पड़ता है
हिन्दी का स्थान और गरिमा
बना रहे इसके लिए अभियान
चलाना पड़ता है ,

बहुत दुखद है ये अवस्था
पर दोषी तो हम सभी हैं
अंग्रेजी मे बात करना अपनी
शान जो समझते हैं हम

जब हम ही ऐसा करते हैं
तो हमारे बच्चे भी यही करेंगे
फिर कैसे हम अपनी भाषा
से जोड़ पाएंगे आने वाली
नस्लों को ???

एक बड़ा सवाल ??

रेवा


10 comments:

  1. इस सवाल का जवाब हम बड़ों को ही देना होगा तभी आने वाली नस्लों को जोड़ पायेंगे निज भाषा से ...

    ReplyDelete
  2. दोषी तो हम ही हैं

    ReplyDelete
  3. दोषी हमसब खुद हैं...
    आज के दौर में हम हिंदी की अपेक्षा अंग्रेजी बोलने में ज्यादा गर्व महसूस करते है।

    ReplyDelete
  4. सच है दोष हमारा ही है ।
    हम क्यों हिंदी से जी चुराते है । http://www.shivrajwritings.blogspot.in/?m=1

    ReplyDelete
  5. बहुत बड़ा सवाल हैं मगर वाल का जबाव हमारे पास कुछ भी नहीं ....
    http://savanxxx.blogspot.in


    ReplyDelete