Pages

Tuesday, March 15, 2011

मन होता है


मन होता है छुप कर
तेरी बाँहों मे
निकाल दू दिल का
सारा दर्द,
बाँट लू अपने
सारे गम ,

रख के सर तेरे 
कांधे पर
रो लू जी भर ,

न दिल मे फिर
रहे कोई गम
न बचे आंसू
आँखों के पास ,

रह जाए तो
बस एक
प्यार भरा
एहसास ........


रेवा




4 comments:

  1. बहुत सुंदर भाव युक्त कविता

    ReplyDelete
  2. दिल की बात बता देने मे ही भलाई है
    सुन्दर अहसासो से भरी कविता
    शुभकामनाये

    ReplyDelete