Pages

Friday, April 15, 2011

तेरा पैगाम

बहुत दिनों बाद
आज तेरा 
प्यार भरा
पैगाम आया ,
तो होंठो पर  मुस्कान
 फ़ैल गयी,
ऐसा लगा मानो 
जेठ  की भरी 
दुपहरिया मे
सावन की फुहार 
पड़ गयी हो.....
चारो ओर खुशबू
बिखर  गयी हो ,
दिल मे जैसे
अनेको जलतरंग
बज उठे हो .....
मन मे एक
अजीब सी
गुद गुदी
महसूस होने लगी.....
जब तेरा पैगाम 
इतनी ख़ुशी दे
सकता है ,
तो तेरा  
आगमन कितनी
ख़ुशी  देगा l 


रेवा

5 comments:

  1. आपकी लेखनी अद्भुत है.....

    ReplyDelete
  2. मन मे एक
    अजीब सी
    गुद गुदी
    महसूस होने लगी.....
    जब तेरा पैगाम
    इतनी ख़ुशी दे
    सकता है
    भावुक कर गयी पंक्ति..........बहुत सुंदर.....

    ReplyDelete
  3. बेहतरीन लेखन के लिए मेरी बधाई स्वीकारें.
    मेरे ब्लॉग पर आयें, आपका स्वागत है
    बचें ऑनलाइन जॉब्स की धोखाधड़ी से

    ReplyDelete