Pages

Friday, March 22, 2013

जीवन और प्रकृति

कल रात अचानक ही
बिन मौसम बरसात होने लगी ,
लैंपपोस्ट की रौशनी मे
बारिश की बूंदे
मोती की तरह प्रतीत हो रही थी  ,
और टप - टप झर रही थी
मानो असमान धरती पर
अपना प्यार बरसा रहा हो ,
पेड़ भी झूम झूम कर
ख़ुशी माना रहे थे ,
बिजली भी चमक - चमक कर मानो
रात के अंधियारे को रौशन कर रही थी ,
मिट्टी की सोंधी सोंधी खुशबू
मन को महका रही थी ,
और मैं बाल्कोनी मे खड़ी
इस प्रकृति के सुन्दर मंजर
को निहार कर
मंत्रमुग्ध हो रही थी ,
और सोच रही थी की
ये प्रकृति का मंजर
जीवन के कितने नज़दीक है ,
जीवन मे भी ऐसे ही अचानक
बहार आती है
और हम बस मंत्रमुग्ध से
उसमे खो जाते हैं /

रेवा



10 comments:

  1. रेवा जी.....बहुत मनोरम और सजीव चित्रण प्रस्तुत करती हुई लाजवाब रचना !!

    ReplyDelete
  2. बहुत सुन्दर प्रस्तुति!
    आपकी पोस्ट के लिंक की चर्चा कल शनिवार (23-03-2013) के  चर्चा मंच  पर भी होगी!
    सूचनार्थ... सादर!

    ReplyDelete
  3. बहुत प्यार से लिखी हुई बहुत प्यारी रचना

    ReplyDelete
  4. बहुत ही सरस और सजीव चित्रण,सुन्दर रचना.

    ReplyDelete
  5. प्रकृति से प्रेम को अभिव्यक्त करती आपकी इस कविता के लिए बधाई!
    होली की शुभकामनाएँ!

    ReplyDelete
  6. सच में , प्रकृति के साथ-साथ आपकी रचना भी बहुत मनोरम है ...:))

    ReplyDelete
  7. बहुत मनोरम चित्रण...

    ReplyDelete

  8. बहुत सुन्दर ...
    पधारें "चाँद से करती हूँ बातें "

    ReplyDelete