Pages

Thursday, October 17, 2013

इम्तेहान



सिर्फ एक दिन के लिए
तुम आये
और तुमने महका दिया
मेरा तन मन 
हमारा घर आंगन ,
अब जबकि तुम पास 
नहीं हो 
तो तुम्हारी खुशबू 
तुम्हारा वजूद 
हर तरफ महसूस
हो रहा है ,
ये हमारे साथ
हमारे प्यार और भरोसे
का इम्तेहान है ,
ये भी निकल जायेगा
और फिर हमारी
प्यार भरी बगिया
दुबारा मुस्कुरा उठेगी।

रेवा 

17 comments:

  1. बहुत ही बढ़िया


    सादर

    ReplyDelete
  2. ये हमारे साथ
    हमारे प्यार और भरोसे
    का इम्तेहान है
    दुआ करुँगी कि अव्वल आओ
    समय का कोई पल स्थाई नहीं होता

    ReplyDelete
  3. वाह, खूबसूरत
    ये हमारे साथ
    हमारे प्यार और भरोसे
    का इम्तेहान है

    ReplyDelete
  4. mayank ji bahut bahut shukriya...abhar

    ReplyDelete
  5. .बेहतरीन अंदाज़.....

    ReplyDelete
  6. बहुत सुन्दर...
    दिल की बात दिल तक....
    :-)

    ReplyDelete
  7. najuk se bhaav liye sunder rachna

    shubhkamnayen

    ReplyDelete
  8. जिंदगी मे अच्छे पल एक बार ही आते हैं...हम सहेज लेते हैं वो पल...उम्र भर के लिए

    ReplyDelete
  9. मुसाफिर लौट के जरूर आते हैं ... फिर खिल जाती बगिया प्रेम की ...

    ReplyDelete

  10. हमारे प्यार और भरोसे
    का इम्तेहान है ,
    ये भी निकल जायेगा
    और फिर हमारी
    प्यार भरी बगिया
    दुबारा मुस्कुरा उठेगी --------

    वाकई प्रेम कई कई बार परीक्षा लेता है
    सहजता से कही गयी प्रेम की गहरी बात

    बहुत सुंदर
    सादर

    ReplyDelete