Pages

Tuesday, July 15, 2014

महानायक


आज मैं  ऐसे इंसान पर कुछ लिखने की कोशिश कर रही हूँ
जिनपर न जाने कितने लोगों ने कितना कुछ लिखा और कहा
है ,ये मेरी एक छोटी सी अर्ज है की अगर कुछ त्रुटि हो जाये
तो मुझे छमा करें ……

जितना ऊँचा इनका कद है
उससे भी कहीं ज्यादा ऊँची सख्शियत हैं ये ,

अपने निभाए किरदारों मे
ये जितने ज्यादा सख्त हैं
असलियत मे उतने ही नर्म ,

इनका परिवार सिर्फ इनके
बीवी बच्चे ही नहीं
बल्कि पूरा विश्व है ,

किसी सभा की सुंदरता
उसकी सजावट से नहीं
बल्कि इनकी मौजूदगी से होती है ,

हमारे देश को  इनपर अभिमान है
पर इनमे लेश मात्र भी अभिमान नहीं ,

इंसान तो हर एक सेकण्ड मे पैदा होते हैं
पर इनके जैसा महानायक
सदी मे सिर्फ एक बार ,

हाँ ये और कोई नहीं बल्कि
हम सब के गुरुर श्री अमिताभ बच्चन जी हैं /

रेवा 

3 comments:

  1. तुम से जो झुक के मिलता होगा
    वो क़द में तुमसे बड़ा होगा...
    यक़ीनन अमिताभ महानायक हैं...

    ReplyDelete