सुनो
जब तुम गीली रेत पर
या गीली मिट्टी पर
चलते हो तो
मैं तुम्हारे पंजे के
निशान पर पैर रख कर
आगे बढ़ती हूँ,
ये मेरा खेल नहीं
बल्कि मुझे पाता है की
तुम मुझे सही
राह पर ले जा रहे हो
समुद्र के ऊँचे लहरों से
से बचाते हुए....
हमारे पथ पर आये सारे
गड्ढों और कटीली
झाड़ियों को हटाते
संकरी पगडंडियों से
होते हुए
मुझे मंजिल तक
पहुँचाओगे.....
परिस्थियाँ चाहे जैसी हों
जब साथ हैं तो पार
कर ही लेंगे हर मुश्किल
अगर तुम लड़खड़ाए
तो मैं थाम लूँगी
गर मैं गिरी तो
हाथ बढ़ा देना
वादा करो
बस यूँ ही हाथ
थामे रहोगे
जीवन के
हर सफ़र में !!!!
#रेवा
#हमसफ़र
सुंदर रचना
ReplyDeleteshukriya
Deleteबेहद खूबसूरत और भावनाओं से ओतप्रोत करने वाली रचना.
ReplyDeleteशुक्रिया संजय
ReplyDelete