Pages

Thursday, December 13, 2018

खेल



कब तक खेलोगे 
ये सारे खेल
आख़िर कब तक ??

घर पर
बाहर भी
ऑफ़िस में 
आम जनता के
साथ भी 
दोस्तों के साथ
सभा में भी 

अपनी बातों से
अपनी नज़रों से भी
अपनी हर हरक़त से
बोलो न कब तक
खेलोगे ये खेल ??
क्या तुम ऊब नहीं जाते
बोलो न 

#रेवा 

1 comment: