Pages

Tuesday, December 10, 2019

सोच




कभी कभी लगता है
जैसे मैं धंसती जा
रही हूँ अंधेरे कुएँ में
चाहती हूं बाहर निकलना
पर निकल नहीं पाती
कभी रोती हूँ अपने
हाल पर
पर दूसरे ही पल
मुस्कुरा देती हूँ
ये सोच कर की
रोने से क्या होगा
लेकिन फिर भी
कुछ बदल नहीं पाती
और फिर
निराशा घेर लेती है
चारों ओर से
मेरी सोच किसी
निर्णय पर पहुंच नहीं पाती
और मैं पड़ी रह जाती हूँ
उसी अंधेरे गहरे कुएँ में

6 comments:

  1. आपकी इस प्रस्तुति का लिंक 12.12.2019 को चर्चा मंच पर चर्चा - 3547 में दिया जाएगा । आपकी उपस्थिति मंच की शोभा बढ़ाएगी ।

    धन्यवाद

    दिलबागसिंह विर्क

    ReplyDelete
  2. विसंगतियों में फंसे मनकी सटीक व्याख्या।

    ReplyDelete
  3. सुन्दर रचना

    ReplyDelete