Pages

Friday, August 20, 2010

बिता वक़्त लौट के ना आये

अपने चारों तरफ एक दिवार सी खड़ी
कर ली है मैंने.....कोशिश है की एक
भी एहसास बहार न जा पाए .....
तू जैसा देखना चाहता है वैसा ही देख
पाए मुझे .....पर मेरे अन्दर क्या
चल रहा है ,वो न दिख पाए तुझे
क्युकि अब तेरे पास शायद
वक़्त नहीं जो तू पढ़ पाए मुझे ,
मैं भी अब समझ चुकी हूँ की
लाख कोशिश कर लूँ पर

बिता वक़्त लौट के कभी ना आये ,
थोड़ी घुटन होगी जरूर ...रूउंगी
दुआ मांगूगी फ़िज़ूल ........
पर वक़्त के साथ समझ जाउंगी
यह बात ......ना तू समझेगा
ना बदलेंगे तेरे हालात .....
पर फिर भी खुश रहूंगी के
तू खुश है......इस से बढ़ कर
मेरे लिए कोई नहीं है सौगात ........

एक प्रेयसी (रेवा)



Wednesday, August 11, 2010

यादों की पंखुड़ियाँ



अंतिम लाइन मैंने कहीं पढ़ी थी,वो ही इन पंक्तेयों की प्रेरणा स्रोत है l

तेरी यादों की पंखुड़ियों को मैंने
अपनी दिल की डायेरी मे सहेज
कर रखा है ,
जब तेरी यादें
अपनी सारी हदें तोड़ कर 
तड़पाने लगती हैं तो 
उन पंखुड़ियों पर
कुछ ओंस की बूंदें भी पड़ जाती हैं ,
पर आज क्यूँ उन पंखुड़ियों से अपने
दिल को बहलाने मे नाकाम हो रही हूँ ,
क्यों ओंस की बूंदे जलधार बनने
को आतुर हो रही हैं ,
शायद आज ये मिलन की आस
लगा बैठीं हैं , 
इन्हें क्या बताऊ की
हमारी मुहोब्बत मे ये कुछ यादें और
तड़प ही है हमारे नाम 
जैसे
"किनारे से लहरें बस मुहोब्बत
ही कर सकती है , उनकी कभी हो नहीं सकती"

रेवा

Friday, August 6, 2010

Destiny

sometimes i do feel that destiny plays an important part in our life.you try your level best for it but you cant get it.......Just take an example.....if in ur destiny its written ki u will never have love in your life u will never have.....you give your full love but then also you will not get any love and care.....if u think ki i get attached to a different person but if ur not destined u will never get.......an its a mistake if we say love is no give and take....u love but dont ask love in return.......no being a human being u also need love and care....its all about loving caring and sharing.....this is wat i felt......
I know that destiny is in our hands as said...karm karte jao....apni kismat hum apne hantho say likhte hain......its also true.....but sometimes in some places i do feel destiny plays an important role...

rewa

Tuesday, August 3, 2010

दर्द और बरसात

बदरा उमड़ती है बरसात आती है
तेरी यादें अपने साथ लाती है
आँखों को आँसुओं मे डुबो जाती है
दर्द के वेग में दिल की कश्ती डूब जाती है
सपनों के कोपल फूटने से पहले ही
उस वेग में विलीन हो जाते हैं
क्योंकी ये तू भी जानता है
और मै भी की , इस जन्म हमारी
हर बरसात हमारे लिए बस यही
तोहफा लेकर आयेगी

रेवा