Pages

Tuesday, December 11, 2012

लाखों मे एक

कहने को तो
हर दोस्त
अपना होता है ,
पर सच्चा दोस्त
एक सपना होता है ,
मिलने को
ज़िन्दगी मे
मिल जाते हैं
कई लोग ,
पर जिससे दिल मिल जाए
वो लाखों मे
एक ही होता है /

रेवा

4 comments:

  1. सच्चा दोस्त पाना दुर्लभ है..
    बहुत गहरे भाव लिए हुए पंक्तियाँ..

    ReplyDelete
  2. दोस्त और दोस्ती की अपनी अलग ही दुनिया होती है ..

    ReplyDelete
  3. ऐसा दोस्त बहुत ही दुर्लभ मिलता है दीदी पर जिन को मिलता है वो दुनिया में सबसे खुश नशीब होते हैं क्यूँ की मित्र ही एक ऐसा होता है जो अपने मित्र की बुराई अच्छाई दोनों के बारे में में उसे बताता है और जीवन में आगे बढ़ने का होसला देता है

    ReplyDelete
  4. ऐसा दोस्त बहुत ही दुर्लभ मिलता है दीदी पर जिन को मिलता है वो दुनिया में सबसे खुश नशीब होते हैं क्यूँ की मित्र ही एक ऐसा होता है जो अपने मित्र की बुराई अच्छाई दोनों के बारे में में उसे बताता है और जीवन में आगे बढ़ने का होसला देता है

    मेरी नई रचना

    ये कैसी मोहब्बत है

    खुशबू

    ReplyDelete