Pages

Monday, March 18, 2013

कैसे महसूस करे ?

हमेशा चाहा था उस चुलबुली लड़की ने की
कभी कोई उस पर भी कविता लिखे ,
जिसमे इतना प्यार झलकता हो
इतने गहरे एहसास हो
जितना उसकी आँखों मे भरा
रहता है ,
पर जब लिखा किसी ने
तब वो बस पढ़ ही पाई ,
उसमे भरे एहसासों को
महसूस न कर सकी ,
कैसे करती ?
वो दिलो जान से किसी और कि
जो हो चुकी थी /

रेवा

8 comments:

  1. ख्वाहिश अधूरी
    तो पूरी हुई
    पर प्यार अधुरा
    रह गया की
    अभिव्यक्ति पर
    मेरी टिप्पणी अधूरी .....

    ReplyDelete
  2. बहुत ही सुन्दर अहसास,आभार.

    ReplyDelete
  3. कैसा दुखांत है? मरते वक्त जैसे किसी को करार आए...

    ReplyDelete
  4. सार्थक
    सुंदर प्रस्तुति
    बधाई

    ReplyDelete
  5. बहुत सुन्दर ......

    ReplyDelete