कभी ऐसा भी होता है
बार बार आंखें भर आती है
लोग पूछते है क्या हुआ ?
हाँथ पाँव शरीर सब सलामत है
फ़िर यह आंसू क्यों ?
उन्हें क्या पता
यह दिल की तड़प
सिने की जलन
प्रियतम से विरह का एहसास
जो आँखों के रास्ते
अश्रु बन कर बह रहा है
रेवा
प्यार शब्द खुद मे इतना प्यारा है की इसे किसी परिभाषा की ज़रूरत नहीं ……ये एक एहसास है जो बस महसूस किया जा सकता है,पर इसके साथ ये भी सच है की प्यार की बड़ी बड़ी बातें सभी लोग कर लेते है……पर सच्चा प्यार बहुत कम लोगों के नसीब मे होता है……ये भी माना के प्यार दर्द भी देता है पर अगर ये सच्चा है तो संतुष्टि भी देता है…ऐसा प्यार हमे प्रभु के और करीब ले जाता है …ये मेरी भावनाएं और एहसास , इन्हीं को शब्द देने की कोशिश है मेरी …....
Pages
▼
Thursday, June 25, 2009
Saturday, June 20, 2009
मैं अधूरी हुं
तेरे बिना मैं अधूरी हुं
तेरे प्यार के बिना मैं अधूरी हुं
तेरे दुलार के बिना मैं अधूरी हुं
तेरे एहसास के बिना मैं अधूरी हुं
तेरे जज्बात के बिना मैं अधूरी हुं
तेरे बाँहो के बिना मैं अधूरी हुं
तेरी राहों के बिना मैं अधूरी हुं
तेरे साथ के बिना मैं अधूरी हुं
तेरे मुलाकात के बिना मैं अधूरी हुं
तेरी यादों के बिना मैं अधूरी हुं
तेरी बातों के बिना मैं अधूरी हुं
रेवा
तेरे प्यार के बिना मैं अधूरी हुं
तेरे दुलार के बिना मैं अधूरी हुं
तेरे एहसास के बिना मैं अधूरी हुं
तेरे जज्बात के बिना मैं अधूरी हुं
तेरे बाँहो के बिना मैं अधूरी हुं
तेरी राहों के बिना मैं अधूरी हुं
तेरे साथ के बिना मैं अधूरी हुं
तेरे मुलाकात के बिना मैं अधूरी हुं
तेरी यादों के बिना मैं अधूरी हुं
तेरी बातों के बिना मैं अधूरी हुं
रेवा
Thursday, June 18, 2009
तुमसे मिली तो लगा
आँखों ने ख्वाब देखने छोड़ दिए थे
दिल ने प्यार पाने की आशा छोड़ दी थी
पर तुमसे मिली थो लगा
मै , मै हूँ
मैं भी किसी का प्यार बन सकती हूँ
टूट कर मुझे भी कोई चाह सकता है
किसी को मेरी भी परवाह है
किसी को मेरे दुःख मेरे आंसू से फरक पड़ता है
कोई है जो मेरे नैनों की भाषा समझ सकता है
कोई है जो उनमे डूब सकता है
करीब न होते हुए भी
हर पल मुझे अपने करीब महसूस कर सकता है
सच मे
तुमसे मिली तो लगा
अपनी ज़िन्दगी से मुलाकात हो गई !!
रेवा
Wednesday, June 17, 2009
तुम्हारे लिए
अब तो मेरे दिन का हर पल है तुम्हारे लिए
मेरी धडकनों की धड़कन है तुम्हारे लिए
मेरे सांसो की सरगम है तुम्हारे लिए
मेरे हर ख्वाब है तुम्हारे लिए
मेरे हर एहसास है तुम्हारे लिए
मेरी ज़िन्दगी है तुम्हारे लिए
मेरी बंदगी है तुम्हारे लिए
मेरी मौत भी हो तो बस तुम्हारे लिए
रेवा
मेरी धडकनों की धड़कन है तुम्हारे लिए
मेरे सांसो की सरगम है तुम्हारे लिए
मेरे हर ख्वाब है तुम्हारे लिए
मेरे हर एहसास है तुम्हारे लिए
मेरी ज़िन्दगी है तुम्हारे लिए
मेरी बंदगी है तुम्हारे लिए
मेरी मौत भी हो तो बस तुम्हारे लिए
रेवा
Tuesday, June 16, 2009
Monday, June 1, 2009
इंतज़ार..........
अब तो बस ..........
इंतज़ार है उस छण का
जिस छण मै तुझसे मिलूंगी ,
इंतज़ार है उस पल का
जिस पल मै तुझे महसूस करुँगी ,
इंतज़ार है उस लम्हे का
जिस लम्हे वक़्त थम जायेगा
सांसो का चलना बंद हो जायेगा
धड़कने रुक जाएगी ,
जबान भी साथ छोड़ देगी
बस रह जायेगा एक एहसास , एक तृप्ति ,एक संतुष्टि
की उस एक छण मे मै अपनी ज़िन्दगी जी सकी
उस एक छण अपनी ज़िन्दगी से मिल सकी......
इंतज़ार है ...........
रेवा
इंतज़ार है उस छण का
जिस छण मै तुझसे मिलूंगी ,
इंतज़ार है उस पल का
जिस पल मै तुझे महसूस करुँगी ,
इंतज़ार है उस लम्हे का
जिस लम्हे वक़्त थम जायेगा
सांसो का चलना बंद हो जायेगा
धड़कने रुक जाएगी ,
जबान भी साथ छोड़ देगी
बस रह जायेगा एक एहसास , एक तृप्ति ,एक संतुष्टि
की उस एक छण मे मै अपनी ज़िन्दगी जी सकी
उस एक छण अपनी ज़िन्दगी से मिल सकी......
इंतज़ार है ...........
रेवा