Pages

Wednesday, August 29, 2018

बारिश की बूँदें (2)



बारिश की बूँदें
प्रकृति का सौन्दर्य
दोगुना कर देती है
सबका मन हर्षो उल्लास से
भर देती है ,
प्रेमी प्रेमिकाओं के लिए
तो ये बूँदें  मानो
वरदान हो ,
पर यही बूँदें
मेरे मन को शीतल
करने की बजाय
अग्न क्यों पैदा
कर रही है ??
हर एक गिरती
बूंद के साथ
मन और भारी क्यों हो रहा है ??
क्यों पंछियों की तरह
मैं भी खुश हो कर
दूर गगन में
नहीं उड़ पा रही ,
वो भी तो अकेले
ही होते हैं हमेशा 
फिर मैं क्यों नहीं ?
क्यों बरसात मुझे
किसी के साथ और
प्यार की जरूरत महसूस
कराता है ?

"ये आकाश से गिरते बूँदें हैं
 या मेरी आँखों के अश्क़
 ये आकाश प्यार बरसा रहा है
 या मेरा मन अपनी व्यथा "

रेवा

Tuesday, August 28, 2018

पक्की सखी (अमृता)


जब कभी
मन बेचैन हो उठता है
और दिल बोझिल
सा हो जाता है
तब मैं अपने दोस्त
कलम और कागज़
के पास आती हूँ
पर जाने क्यों
कभी कभी लफ्ज़
मुझसे दुश्मनों सा
व्यवहार करते हैं

तब कुछ सूझता नहीं
पर ऐसे समय
हर बार मेरी पक्की
सखी अमृता
आ जाती हैं मेरे पास ,
मैं पढ़ने लगती हूँ
उनकी नज़्म
जाने क्यों उनका लिखा
पढ़ते पढ़ते
मेरा रोम रोम सिहर
उठता है
आँखों से बरसात
होने लगती है

ऐसा प्रतीत होता है जैसे
मैं उन्हे सुन पा रही हूँ
उनकी आँखों में वो
प्यार देख पा रही हूँ
लगता है जैसे
उनका इश्क
शब्दों में ढल कर
मेरी रूह तक पहुँच
रहा है .....

मैं ख़ुद को सकारात्मक
ऊर्जा से भरा हुआ
महसूस करती हूँ
और पता है
जब जब मेरी
उनसे ऐसी मुलाकात
होती है न
तब तब मैं
ख़ुद को उनके और
करीब पाती हूँ......

#रेवा
#अमृता के बाद की नज़्म



Monday, August 27, 2018

राखी (लघु कथा )


आज राखी है मुन्नी ने बोला  " भइया इस बार गुड़िया लूँगी ......पिछली बार भी आपने बहला फुसला कर कुछ न दिया था मुझे " गणेश बोला इस बार पक्का और मुस्कुरा दिया , उसने फूल बेच कर रुपये जो जोड़ रखे थे।

लेकिन सुबह मुन्नी को अचानक बुखार आ गया, डॉक्टर और दवा के चक्कर मे सारे पैसे चले गए.......  फिर भी उसने हार न मानी फिर से फूल बेचने निकल पड़ा, उसे विश्वास था की शाम होते तक उसके सारे फूल बिक जाएंगे। और वो मुन्नी को प्यारी सी गुड़िया देगा।

पर अचानक उनके कसबे में अफरा तफरी मच गयी ....सरकार के किसी बात का विरोध करने कुछ पार्टी के लोगो निकल पड़े थे सड़कों पर … अब फूल बिकेंगे नहीं तो  वो मुन्नी की इच्छा कैसे पूरी कर पाएगा वो सोचने लगा .... हताशा से आँखें भींग गयी …पर वादा किया था बहन से .....कुछ तो करना ही था, आखिर उसने एक जुगत लगायी .....गीली मिट्टी से गुड़िया बना कर उसे सुखाया और सजा धजा कर रख लिया ......राखी बंधने के बाद जब उसने गुड़िया मुन्नी को दी तो उसकी आँखों की चमक देख कर गणेश को लगा आज उसकी राखी सार्थक हो गयी।

#रेवा


Saturday, August 25, 2018

इंसान


उदासी ओढ़ कर
आँसू बिछा कर
बैठ जाना तो बहुत
आसान काम है
हर कोई कर सकता है

पर जब हमने 
इंसान बन कर 
जन्म लिया है तो फिर
सोचना, समझना
हर परिस्थिति का
सामना करना
इन सब से तो हमारी
पक्की यारी होनी ही है 

खुशी देने के लिए ही तो 
बनाया है न ईश्वर ने
चाँद तारे
फूल ओस
तितली पंछी
बरसात हवा
इन्हें महसूस करो
और मस्ती से भर जाओ

तो चलो
उदासी को समेट कर
रख दो ऐसी जगह
जहां से वो दिखे ही न
और आंसुओं को
खुशी से वाश्प
बना उड़ा दो
और लग जाओ
जीवन को जीने में


#रेवा 
#जीवन 

Friday, August 24, 2018

ओस की बूंद


आज पढ़िए मेरी एक पसंदीदा पुरानी रचना

ओस की बूंद सी है
मेरी ज़िन्दगी
सिमटी सकुची
खुद में 
अकेले तन्हा
पत्ते की गोद
पर बैठी ,
सूर्य की
किरणों के साथ 
चमकती, दमकती,
इठलाती 
मन में कई
आशाएं जगाती,
हवा के थपेड़ो को
झेलती, सहती 
फिर उसी मिट्टी में
विलीन हो जाने को
आतुर रहती ....
ओस की बूंद सी है
मेरी ज़िन्दगी.......

रेवा

Thursday, August 23, 2018

I hate you


हर बार
बार बार
यही तो कहना
चाहा की
मुझे तुमसे
कितना प्यार है......

पर जब कहने की
बारी आती है
तो हर बार
यही कहती हूँ
"I hate you "
बहुत गंदे हो तुम !!!

जाने क्यों ये कह
कर लगता है
मैंने सब कह दिया
और तुम सब समझ गए  !!

समझ जाते हो न ???
इसलिए तो लगता है
बोलो कुछ भी
और कैसे भी
प्यार की जुबां को
समझना इतना भी
मुश्किल नहीं है
है न !!!

#रेवा
#प्यार 

Wednesday, August 22, 2018

एकाकार का आभास



जानती हूँ मैं
मेरे दिल 
तुमने जीया है
असीम प्यार
एकाकार का आभास

हर पल में पाया है
सदियों सा एहसास
दिल की धड़कन से लेकर
सांसों की तड़पन
तक को महसूसने वाला प्यार

बिन छुए
हृदय को स्पंदित करने वाला
एहसास
साँसों के उतार चढ़ाव से
मन का हाल जानने वाला
दुनिया से मिलाने वाला
ख़ुद की पहचान करवाने वाला
कड़वी यादों को
मीठी यादों से भरने वाला 

कभी बच्चों सा ज़िद्दी
कभी शिक्षक सा कड़क
होकर समझाने वाला

मैं जानती हूं मेरे दिल .....
फ़रिश्ते जैसे इस इंसान
को न पा कर भी
पाने जैसा है
और बिन साथ जीये भी
ताउम्र साथ रहने जैसा है !!!!


#रेवा 

Monday, August 20, 2018

मैं स्त्री हूँ





हां मैं स्त्री हूँ
लेकिन कमज़ोर
बिल्कुल नहीं ...
और साथ साथ ये भी बता दूं
मैं भी इंसान हूँ

मुझ में संवेदनाएं हैं 
अपनों से जुड़ी 
परिस्थियाँ मुझे
विचलित करती हैं
और तब मैं भावनाओं 
में बह कर कमज़ोर
पड़ जाती हूँ

मैं कमज़ोर पड़ जाती हूँ
जब बात आती है
मेरे बच्चों की
जब बात आती है
उनके भविष्य की

मैं कमज़ोर पड़ जाती हूँ
जब मैं चाहती हूं हर
कीमत पर अपने घर की
सुख और शांति

मैं कमज़ोर पड़ जाती हूँ
जब देखती हूँ
पति का चिंतित लटका
हुआ चेहरा
उनकी बिगड़ती सेहत

मैं कमज़ोर पड़ जाती हूँ
जब मैं देखना चाहती हूं
अपने घर के सदस्यों
के चेहरे पर खुशी और सुकून
और ये सब इसलिए की
मैं इन सब से बेइंतहा प्यार
करती हूं 

लेकिन ये भी बता दूं
मुझे कभी 
टेकन फ़ॉर ग्रांटेड मत लेना 
क्योंकि स्त्री तो हूँ पर 
कमज़ोर न बिलकुल नहीं ....... 


#रेवा 
#स्त्री 

Sunday, August 19, 2018

सवाल (लघु कथा )




कमला  दोपहर होते तक, घर का काम करते करते थोड़ा सा थक जाती थी,  ४३ की हो गयी है, यूँ तो उम्र के इस पड़ाव तक आते आते लोग सेटल हो जाते हैं। पर ऐसा कमला के साथ नहीं था......अभी अपना घर भी नहीं ले पायी थी ……अभी तो बुक करवाया है …लोन ले कर उसकी किश्ते चुकाती थी हर महीने  ……महीने के अंत तक हाथ एकदम खाली, पति को क्या बोले जानती वो खुद भी थी की कुछ बचता नहीं।
बेटे का अब १२ पूरा हो गया अब उसके आगे की पढ़ाई के लिए पैसों का जुगाड़ करना था, बेटे को लैपटॉप फ़ोन दोनों चाहिये था, बेटी भी १० में आ गयी अब फ़ोन उसे भी चाहिये।
उधर नन्द की बेटी की शादी होने वाली है, भाई को भात भरने की रस्म करनी होती है, उसके लिए भी मोटी रकम चाहिये।
अपने लिए तो कभी कुछ सोच ही नहीं पाती कमला, उसका भी मन करता कभी अपने लिए कुछ साड़ी ले ले , पर आजकल कपड़े गहने के दाम मे मिलने लगे हैं। बच्चों के साथ बाजार जाती, काफी चीज़ों पर मन चलता पर फिर लगता बच्चों को ज्यादा ज़रुरी है सामान दिलवाना, वो तो कैसे भी चला लेगी, मन मसोस कर रह जाती। सारे महीने बस दूसरे महीने के हिसाब में निकल जाते।
आज यही सब उसके दिमाग मे घूम रहा था की अचानक हँस पड़ी, इस बात पर की "लोग कहते हैं ४० के बाद जिम्मेदारी कम हो जाती है, अपनी ज़िन्दगी एन्जॉय कर सकते हैं, अपने मन की कर सकते हैं, पर क्या आम मिडिल क्लास गृहणी ऐसा कर सकती है  ???

#रेवा


Saturday, August 18, 2018

कामवाली बाई (लघु कथा )





ललिता रोज़ काम पर आती और बड़ बड़ करती रहती.......

"छोड़ देब अपन मरद के, अब न रही ओकरे साथ .... सगरा दिन पी कर पड़ल रहत है "
घर घर काम करके ४ बचवन के बड़ा कईली , पर ओकरा ओही ढंग ढाचा बा ......
बस "बड़का बिटवा कामये खाए लगे, फेर चल जाब इ घर दुआर छोड़ के  "
इस बात को चार महीने हो गए बेटे को नौकरी भी मिल गयी।

पर आज फिर रोते रोते आई "बीबी जी कुछो पेइसा एडवांस दे दो , मरद का सर फट गवा "
मैंने बोला "बेटे से क्यों नहीं लेती ?? " अब तो कमाने लगा है।

बोली "का करे बीबीजी बेटा भी बाप के जेइसन पी कर घर आवत है ...... हम के अउर बिटिया के मारत है "
हमरी किस्मत में कहाँ सुख ??
फिर उसने मेरा हाथ पकड़ा और कहा "आप हे सही बोलत रहे "
हम अपनी बिटिया को अइसन नरक म नाही देब ..... अउर ३ - ४ घर काम पकड़ लेब  ...पर ओकरा  खूब पढ़ा लिखा कर अच्छा घर मा बियाह करब।

उसका चेहरा दुःख में भी इस निश्चय के साथ चमकने लगा ,और मुझे अपार ख़ुशी हुई की कम से कम एक लड़की की ज़िन्दगी में मैं कुछ अंतर ला पाई ।

#रेवा  

Friday, August 17, 2018

धूप और बरसात का मिलन




जानते हो
आज इस बरसात
और धूप के
खेल में
Fm में बजते
पुराने गानों के बीच
तुम्हारी बहुत
याद आ रही है ...

चारों तरफ हर
कुछ बहुत सुहाना है......
मौसम, गानें
और तुम्हारी याद ....

तो ऐसे में मुझे
खुश होना चाहिए.....
फिर भी मन उदास
सा क्यों हो रहा है  ??

तन्हाई नहीं
अकेलापन महसूस
हो रहा है
वो भी शिद्दत से

मैं खुद को समझ
नहीं पा रही की
आखिर क्या चाहिए मुझे ??
और ये आंखें
ये आंखें क्यों भीग
रही हैं बार बार  ???

सुनो
तुम तो सब जानते हो न
क्या तुम मेरी इस दशा को
समझ 
मुझे समझा सकते हो
बोलो, बोलो न .....

जानती हूं
तुम कुछ न बोलोगे
क्योंकी तुम जानते हो
धूप और बरसात
कुछ क्षण साथ रहते हैं
पर मिल कभी नहीं पाते ...

#रेवा

Thursday, August 16, 2018

क्षणिकाएं



बरसात पर कुछ क्षणिकाएं 

१. एहसासों की बरसात तो बहुत हुई 
    पर दिल आजकल कंक्रीट का जंगल 
    हो गया है 
    बिना जज़्ब हुए बह जाते हैं एहसास......

२. बड़ी मुश्किल से तन्हाई में
    खुश रहना सीखा था मैंने
    तेरी यादों की बरसात ने
    मेरी तमाम कोशिशों को
    बूँद बूँद कर बहा दिया.....

३.  गीले बरसात ने
    आज फिर ताज़ा कर दी
    सीली यादों को  
    उन्हें तुम बेरुखी की तपिश
    से बचाये रखना....


४. बादल जब धरती पर बरस जाते हैं तो
    आसमान बिलकुल साफ़ हो जाता है
    बस ऐसे ही मैं तुम्हारे काँधे पर 
    सर टिका कर बरसना चाहती हूँ......

५. इतनी बरसात के बावजूद
   जल की मछली
   जल में है प्यासी.....

#रेवा
#बरसात





Wednesday, August 15, 2018

कोशिश (जय हिन्द )


झगड़े किस घर
में नहीं होते  ?
ग़लतफ़हमी ग़लतियाँ
आम बात है.......
तो क्या हम घर से
मुंह मोड़ लेते हैं ?
घर के मुखिया को
बुरा भला कह कर
उसको उसके हाल पर
छोड़ देते हैं ??

जब हम ये अपने घर
के साथ नहीं करते तो
अपने देश के साथ
कैसे कर सकते हैं ??
दोष देना
बुरा भला कहना
बहुत आसान है
पर सुधारने की
कोशिश करना
थोड़ा मुश्किल ज़रुर है
नामुमकिन नहीं
कम से कम हम
अपने अपने स्तर पर
शुरुआत तो कर ही सकते हैं

बहुत कुछ
गलत हो रहा है देश में
मैं मानती हूँ
पर सरहद पर देश की
रक्षा करने वाले
देश के लिए मरने वाले
सैनिक तो गलत नहीं है,
उनके लिए
अपने इस प्यारे घर के लिए
आइये हम सब मिल कर
अपने देश को बेहतर
हिंदुस्तान बनाने की
पुरज़ोर कोशिश करें....


जय हिन्द !!!

#रेवा
#देश



Tuesday, August 14, 2018

यादें




जानते हो 
आज मैंने
हमारे यादों को
जीने की एक
कोशिश की है

उसी पुराने 
बस में बैठी 
सीट भी वही 
मिल गई जहां
हम अक्सर बैठा करते थे
जानती हूँ .....
वो बस बहुत लंबा
रूट लेती है 
पार्क तक
पहुंचाने में
लेकिन आज भी 
वो रास्ता
तय करना
मुश्किल नहीं लगा.....

मैं अपनी कविता 
ख़ुद को ही सुनाती रही
एक पल......
ऐसा लगा मानो तुम
बगल में बैठे
मग्न हो सुन रहे हो,,,,,

बस से उतर कर
पार्क के उसी बेंच
पर बैठी तो ....
अनायास ही एक
हिचकी आयी और
दो बूंद ओस 
छलक आये
पलकों पर...... 

सर टिका लिया बेंच से
लगा जैसे तुम्हारे कांधे
पर सर रखा हो
तभी मोबाइल पर fm
सुनाने लगा
वही पुराना गीत
"जो तुम याद आये बहुत याद आये "

सब वैसे का वैसा ही
तो है
अंतर बस इतना सा है
पहले तुम बगल में
हुआ करते थे
अब मेरे अंदर रहते हो .....


#रेवा
#याद

Monday, August 13, 2018

लिफ़ाफे में भरा एहसास




ऐसी बातें क्यूँ
करते हो मुझसे
किसने कहा था
इतना प्यार जताने को
देखो ...
रुला दिया न मुझे

कभी सोचती हूँ
अगर तुम न मिले होते
तो मैं क्या करती
किताबों में पढ़े
एक लफ्ज़ "इश्क"
को कैसे महसूस करती
सुनो !!
तुम ताउम्र ऐसे ही
रहोगे न ....

बदल तो न जाओगे
अगर इरादा हो तो
बस एक काम करना
एक कागज पर
प्यार लिख देना और
लिफ़ाफ़े में एहसास भर कर
मुझे भेज देना......
जब याद आएगी तुम्हारी
तो लिफ़ाफे को खोल कर
थोड़ा सा एहसास
महसूस कर लूंगी......
और तुम्हारे हाथों से लिखा
प्यार पढ़ लूंगी
बोलो
करोगे न ऐसा !!!!


#रेवा
#इश्क 

Sunday, August 12, 2018

गज़ल







आज पढ़ें मेरे आदरणीय मित्र Anil Kumar जी की गज़ल


तुमको जो खत लिखे थे मैंने तुमसे ही सब पढ़वाने हैं सपने मेरी आंखों के हैं तुमने मुझ को समझाने हैं तेरे मेरे दोनों के ही सारे हिस्से जल जाने हैं तुमने ही जब आग पहन ली हम भी तेरे परवाने हैं तेरे बारे में दोनों ने अलग अलग कुछ सोचा है कब तूने खुद को चांद है माना हम भी तेरे दीवाने हैं आकर बोले ख्वाबों से अब दोनों आँखें खाली कर लो इस अलमारी में हमको अब थोड़े आंसू रखवाने हैं गजलें बेचो ख़्वाब भी बेचो पूरी दौलत लेकर आओ घर तो माना बनवा दोगे ताजमहल भी बनवाने हैं दिल में आने से पहले तुम दिल मेरा क्यों धड़काते हो आप अभी तक बेगाने हैं ? दरवाजे क्यों खटकाने हैं?

Saturday, August 11, 2018

नहीं लिखना चाहती



मैं कवयित्री हूँ !
पर नहीं लिखना चाहती
शोक गीत
नहीं लिखना चाहती
राजनीति के दाँव पेंच
नहीं लिखना चाहती
बच्चियों के साथ अत्याचार
नहीं लिखना चाहती
मिड डे मील से होती मौत
क्योंकि नहीं भर सकती
अपने बच्चों के
फेफड़ों में भय 

नहीं लिख सकती
किसान की भूख और
पेड़ों से लटके शव
नहीं लिखना चाहती
सैनिकों के रोते बच्चे
नहीं लिखना चाहती
त्रस्त आम नागरिक

लिखना चाहती हूं
मेरा खुशहाल भारत
मेरा भारत महान
लिखना चाहती हूं
भाई-भाई
हिन्दू मुसलमान
सारे जहाँ से अच्छा
हमारा हिन्दुस्तान
पर लिख नहीं पाती

समाज के हर कोने से सुनते ही
अजगर निकल आयेगा
मेरी सोच और कलम को मेरे साथ
निगल जायेगा, निगल जायेगा।


#रेवा 
#भारत 

Friday, August 10, 2018

कोई बात नहीं


मैं बड़ी बड़ी बातें 
सोच ही लेती हूँ
मसलन
फर्क नहीं पड़ता मुझे
किसी भी बात से
कोई तारीफ़ करे तो
अच्छा न करे तो
कोई बात नहीं,
कोई दोस्त की तरह
हाथ थाम राह दिखाये
तो ठीक नहीं तो
कोई बात नहीं ,
मैं करती रहूँ कोशिशें
पर वो नज़र अंदाज़ की जाए
तो कोई बात नहीं ,
मैं बेरुखी देखती रहूँ
पर कहती रहूँ की
कमी मुझ में ही है
कोई बात नहीं ,
जिससे करूँ प्यार
वो प्यार होते हुए भी
न जताए
तो भी कोई बात नहीं,

पर असलियत तो ये है
इंसान हूँ मैं भी
चुभती हैं बातें
नजरअंदाजी दुख
दे जाती है
बेरुखी तोड़ देती है
विरह का एहसास
तड़पा देता है
पर ख़ुद को सहनशक्ति की
मिसाल दिखाते हुए
ख़ुद से भी झूठ बोलती रहती हूँ
और कहती रहती हूँ
कोई बात नहीं  ......

#रेवा
#मैं 

Thursday, August 9, 2018

आकाश की तड़प



आज समझ आई
आकाश की तड़प..

जब आसमान
तड़पता है
अपने प्यार के लिए
तो उसकी भी धड़कने
बढ़ जाती हैं
और वो काले बादल
बन कर
गरजने लगता है

सांसें तेज़ हवाओं सी
बहने लगती हैं
दिल की टीस
बिजली बन
कड़कने लगती है

पर जब उसकी ये
पुकार
उसकी व्यथा
धरती नहीं सुनती
तो आँसू बन कर
धरती से मिलने
बरस पड़ते हैं ये बादल।

रेवा



Wednesday, August 8, 2018

दीदी


ये सिर्फ संबोधन
नहीं प्यार है

दीदी तुम माँ तो नहीं
पर उससे कम भी नहीं
जानती हूँ
मेरे दुःख में 
तुम्हारी आँखें भी भर
आती है
तुम्हें लगता है
तुम ऐसा क्या कर दो
कि मैं दुखी न रहूँ

और मेरी ख़ुशी में भी तुम
हमेशा खुश हो जाती हो
जाने तुम इतनी अच्छी
कैसे हो लेती हो हर बार
लगातार .......

तुम्हारे पिटारे में सिर्फ
प्यार नहीं सलाह और
हर परेशानी का हल
भी होता है
वो भी टोकरी भर के......
हर सलाह इस विश्वास
से देती हो की
अगर मैं मान लूँ तो
सारी तकलीफ़ दूर
तुम्हारा इसमे
स्वार्थ भी होता है
और वो है मेरा सुख

बचपन से लेकर
आज तक
बस तुमने दिया है
कभी कुछ लेने की
चाह नहीं की
एक बात बताना तुम किस
मिट्टी की बनी हो ??

मिट्टी चाहे जो हो
जिस कुम्हार ने
तुम्हें गढ़ा है
उसने पानी की जगह
प्यार मिलाया है
जानती हो तुम्हारे बिना
मैं अपनी ज़िन्दगी
सोच भी नहीं सकती

दीदी तुम माँ तो नहीं
पर उससे कम भी नहीं ..........

#रेवा





Tuesday, August 7, 2018

इन्वेस्टमेंट


ऐसा नहीं की
इन बीतते सालों में
तुम बिल्कुल नहीं बदले
बदले तो हो
पर मुश्किल ये है की
तुम मुझे
समझ नहीं पाते ,

चलो न समझो
पर ये तो जानो की
मुझे क्या पसंद है
क्या नापसंद
मैं जानती हूं न  ....
तुम्हरी पसंद नपसंद
तो तुम क्यों नहीं ? ?
क्या बहुत मुश्किल है ये ??
अगर है तो बोलो पूछो
मैं सब बताउंगी ....

हंसी आती है
मुझे कभी कभी !!
जब तुम
मुझे अच्छा
लगाने के लिए
ऐसी हरकत करते हो
जिसका उस समय
कोई मतलब नहीं
निकलता
उसकी बजाय
थोड़ा सा प्यार ही जता दो
चाहे जो भी स्थिति हो
मुझे ख़ुशी मिल जाएगी 

वैसे जानते हो
ज्यादा भारी भरकम 
ख्वाहिशें नहीं है मेरी
प्यार और ख्याल बस
इन दो से उम्र भर खुश रहूंगी मैं
मज़े की बात है की
इसमे कुछ खर्च नहीं होता
बल्कि इस इन्वेस्टमेंट में
रिटर्न्स डबल होते हैं जनाब !!!


#रेवा
#तुम 

Monday, August 6, 2018

बेटे के नाम पत्र



मेरे बच्चे .....

तुम नौजवान हो गए हो अब तो ... पर हरकत अब भी बचपन वाली करते हो।
हर बार तुम गर्मी की छुट्टियों में कॉलेज से घर आते हो , तो घर भरा भरा सा लगता है, लगता है मेरा घर पूरा हो गया ....हम सब मिल कर घूमते हैं, खाते हैं शौपिंग करते हैं, खूब सारी बातें करते हैं...बहुत सारे ज़रुरी पड़े हुए घर के काम भी करते हैं। तुम्हारी खूब खिचाई भी करते हैं

और इन सब के साथ साथ ही हर बार तुम्हें ढेर सारी डांट का भी सामना करना पड़ता है।
वैसे मैं मानती हूँ की तुम बहुत समझदार हो गए हो !
पर फिर भी मैं समझाती  हूँ ...टोकती भी हूँ .....और  डांटती भी हूँ,  चाहे तुम सिर्फ कुछ दिन ही हमारे पास आते हो  ....

वो इसलिए की हम तुम्हें एक काबिल इन्सान बनता हुआ देखना चाहते हैं  ....जानती हूँ डांट सुनकर तुम्हें बहुत गुस्सा आता है। बोलते भी हो की  "सब ठीक करता तो हूँ फिर भी डांट " उफ्फ्फ

गुस्से में तुम थोड़े चुप से भी हो जाते हो ....... पर ये मुझे बर्दाश्त है क्योंकि मैं तुम मे जो कमियाँ देखती हूँ  और बोलती हूँ वो कोई और नहीं बोल सकता और यही सारी बातें तुम्हें ज़िन्दगी में आगे जाने में मदद करेंगी .... अगर इन सब बातों से तुम्हारा भविष्य निर्माण होता है , तो पूरी उम्र मैं ये करने को तैयार हूँ।

तुम्हारे जाने के बाद घर खाली सा हो जाता है .....रसोई में भी बर्तन झगड़ना कम कर देते हैं, घर भी आवाज़ नहीं करता चुप हो जाता है ...मम्मी मम्मी कर के मेरा सर अब कोई नहीं खाता ....खाने की फरमाइश नहीं होती।

कुछ और भी है जो तुम्हें बताना चाहती हूँ।  तुम्हारे जाने के बाद .....तुम्हारे दादाजी थोड़े और बूढ़े हो जाते हैं ..... पापा कई दिनों तक चुप रहते हैं वो दिखा नहीं पाते अपनी तकलीफ़..... बस तुम्हारे कमरे के चक्कर लगाते रहते हैं। तुम्हारी छोटी बहन kool दिखने की कोशिश करती है पर तुम्हारे जाते ही बच्ची से बड़ी और जिम्मेदार हो जाती है।

जब तुम चले जाते हो तो कुछ दिन तक मैं तुम्हारी ओढ़ी हुई चद्दर अपने पास रखती हूँ ....जिससे मुझे तुम मेरे ही पास महसूस होते हो।

अंत में बस इतना कहना चाहती हूँ ....तुम जहाँ रहो खुश रहो ...स्वस्थ रहो और अच्छे इन्सान बनो।


#रेवा
#बेटा 

Sunday, August 5, 2018

दोस्ती



छोड़ आईं हूँ मैं 
ख़ुद को
उन यादों की
गलियों में ,
जब सालों बाद
बचपन के दोस्तों
से हुई मुलाकात ,
इतनी खुशी
इतनी रौनक मन में
और किसी लम्हे में
नहीं हुई

चेहरा खुद ब खुद
खिल उठा
पैर नाचने को
थिरकने लगे
दिल फिर क्लास की
शरारतों जैसा हो गया
जो तब नहीं बोली थी 
हमने बातें
वो बता कर खूब हँस लिए
वो समय तो अब बीत गया
पर एक एक पल
याद है मुझे
उन्हें याद कर
बार बार ज़िन्दगी से
प्यार हो जाता है
बार बार विश्वास पर
विश्वास हो जाता है 
क्योंकि दोस्ती है तो 
विश्वास है। 

#रेवा
#दोस्ती

Saturday, August 4, 2018

परदेस







चले तो गए हो तुम परदेस
पर बहुत कुछ
छोड़ गए हो
जाते-जाते


कल जब तुमने सवाल किया

मेरे बिना अकेलापन सालता होगा न ??

तो मैंने कुछ नहीं कहा

कैसे कह देती मैं अकेली हूँ....




तुमने

कमरे के हर कोने मे
अपना प्यार .....


चाय के कप मे
अपनी गर्माहट .......


आईने मे
अपना अक्स ......


कपड़ों मे
अपनी खुश्बू और.......


मेरे कन्धों पर
अपने तमाम एहसास......


सब तो मेरे पास ही छोड़ दिया

अब कहो तो
मैं अकेली कहाँ हूँ. .........





#रेवा

Thursday, August 2, 2018

पुल (२)


औरत अक्सर पुल होती है
अपने बचपन के घर और
अपने शादी के बाद के घर के बीच

अपनी मायके की मान्यताओं
और ससुराल की मान्यताओं के बीच

औरत अक्सर पुल होती हैं
अपनी आकाँक्षाओं और
अपने द्वारा किये समझौते के बीच

अपने लिए सम्मान की चाह
और ख़ुद को मिले अपमान के बीच

औरत अक्सर पुल होती है
अपनी ख़ुद की जकड़ी हुई सोच
और अपने बच्चों की सोच के बीच

अपनी तबियत और
घर के रोज़मर्रा के काम के बीच

औरत अक्सर पुल होती है
प्यार की चाह और 
एहसासों के तड़प के बीच

औरत पुल ही नहीं दहलीज़ होती है 
अंदर और बाहर की दुनिया के बीच......

#रेवा
#औरत


Memories



आज पढ़िए मेरी बेटी की लिखी रचना ........

Walking through the hall way of our memories,
I revisited the day you looked at me with eyes full of love.
The way you left little notes on my hand,
And caught me blushing from across the room.
The rush in my heart that I felt, when you
stared at me through the crowds.
The night when you softly whispered, "I love you"
with a breath so transfixing.
You filled the gaps between my fingers,
And all the emptiness was healed.
I walk through the hall way of our memories,
And revisit those days, over and over and over again.

- Rashi T.