कौन हूँ मैं ??
एक नारी
बहुत आम सी
साँवले रंग वाली
गढ़ी गयी थी मैं
जिस गढ़त में
कई सालों तक
उसी के साथ चली
सीखी थीं जो बातें
उन्हें ही सच मानती रही
बहुत आम सी
साँवले रंग वाली
गढ़ी गयी थी मैं
जिस गढ़त में
कई सालों तक
उसी के साथ चली
सीखी थीं जो बातें
उन्हें ही सच मानती रही
पर दुनिया कुछ और ही है
ये बात धीरे धीरे पता चली.....
ये बात धीरे धीरे पता चली.....
तो मैंने दुबारा से ख़ुद को गढ़ा
एक नया चेहरा बनाया
जो मुझे बहुत पसंद आया
अक्षरों से दोस्ती की
और अपनी एक
नई दुनिया बनायी
जो इन किताबों से शुरू
होकर लफ़्ज़ों के रास्ते
तय करते हुए
कलम तक जाती है
और सुकून से भर
देती है मन ....
#रेवा
वाह बेहतरीन रचना
ReplyDeleteशुक्रिया
Deleteवाहः बार खूब
ReplyDeleteशुक्रिया
Deleteनारी के अस्तित्व को तलाशती सुंदर भावप्रवण रचना...
ReplyDeleteशुक्रिया
Deleteआभार मयंक जी
ReplyDeleteबहुत सुन्दर
ReplyDeleteशुक्रिया
Delete