भाषा का दूसरी भाषा
में नहीं होता
अनुवाद उससे भी कहीं इतर
और वृहद होता है
पक्षियों की चहचाहट
संग उनका फुदकना
उनकी बोली का अनुवाद है
कवियों के लिए
उनके मौन उनके
एहसास का अनुवाद है
उनकी कविताएं
हमारे अंतस में घट रही
घटनाओं, व्यथा घुटन
खुशी प्रेम का अनुवाद है
हमारे चेहरे पर आते
जाते भाव
किसी से जुड़े बिना ही
उसके दुःख को महसूस करना
उसके संकेत का अनुवाद है
कई बार हम धुँधला सा कोई
स्वप्न देखते हैं
पर स्वप्न में क्या घटित हुआ
ये महसूस कर पाते हैं
ये हमारे अवचेतन मन का
अनुवाद है
और तुमसे बिना मिले
मिलन का एहसास करना
ये तुम्हारे प्रेम का अनुवाद है
#रेवा