Followers

Friday, October 5, 2018

सदियों की रिहाई


हम भी मिले थे अचानक 
दूसरे प्रेमियों की तरह ही
प्यार तो नहीं था तब
दोस्ती भी नहीं थी
पर कुछ तो था... 

धीरे-धीरे समय के साथ 
एहसास हुआ की
ये पक्का दोस्ती तो नहीं
पर जो है उसे अपने
पास फटकने देने 
से भी गुरेज़ है ...

लेकिन अगर अपने ही बस में
हो हर एहसास तो फिर
ग़म ही न हो ....

तुम भी वहीं महसूस
कर रहे थे जो मैं कर रही थी
ये जानती थी
पर हम आँख मिचौली
खेलने लगे एक दुजे के साथ 

लेकिन आखिर धप्पा 
हो ही गया और तब
तुमने मुझे सदा प्यार करने की
पर दूर चले जाने की कसम
ले ली 

जैसे कह रहे हो
"सदियों का वादा तो किया है
और सदियों की रिहाई भी दे रहा हूँ  "


#रेवा 
#वादा 

7 comments:



  1. जैसे कह रहे हो
    "सदियों का वादा तो किया है
    और सदियों की रिहाई भी दे रहा हूँ "
    बबहु ही सुंदर रचना

    ReplyDelete
  2. बहुत पढें टंकण में गलती हुई

    ReplyDelete
  3. शुरुवात मोहब्बत की हो जाती है और फिर इंतजार के साथ बेकरारी आती ही है.. इस स्तिथि को अच्छे शब्द मिल गये
    नाफ़ प्याला याद आता है क्यों? (गजल 5)

    ReplyDelete