Followers

Sunday, September 29, 2019

खाली स्थान भरो






बचपन में हमने
खूब किया है न ये
परीक्षा में, होमवर्क में
क्लासवर्क में
"खाली स्थान भरो"

सही हो या गलत
हम इस सवाल को
पूरा करते ही थे
समय आभाव में
ही इसे छोड़ते थे

रिश्ते भी ऐसे ही
होते हैं
रिश्तों में कभी
गर खाली स्थान
रह गया तो
सही हो या गलत
कोई न कोई
भर ही देता है

कभी कभी
वैसे ही
रह भी जाता है
सही हो गया तो
ठीक ही है
पर अगर गलत हुआ
तो पूरा रिश्ता बिगड़
जाता है और उसके
साथ जुड़े न जाने
कितने रिश्ते
और गर खाली ही
रह गया तो
ताउम्र अधूरे
रिश्ते को निभाते
रहते हैं हम

#रेवा
#रिश्ता

6 comments: