बचपन में हमने
खूब किया है न ये
परीक्षा में, होमवर्क में
क्लासवर्क में
"खाली स्थान भरो"
सही हो या गलत
हम इस सवाल को
पूरा करते ही थे
समय आभाव में
ही इसे छोड़ते थे
खूब किया है न ये
परीक्षा में, होमवर्क में
क्लासवर्क में
"खाली स्थान भरो"
सही हो या गलत
हम इस सवाल को
पूरा करते ही थे
समय आभाव में
ही इसे छोड़ते थे
रिश्ते भी ऐसे ही
होते हैं
रिश्तों में कभी
गर खाली स्थान
रह गया तो
सही हो या गलत
कोई न कोई
भर ही देता है
कभी कभी
वैसे ही
रह भी जाता है
सही हो गया तो
ठीक ही है
पर अगर गलत हुआ
तो पूरा रिश्ता बिगड़
जाता है और उसके
साथ जुड़े न जाने
कितने रिश्ते
और गर खाली ही
रह गया तो
ताउम्र अधूरे
रिश्ते को निभाते
रहते हैं हम
ठीक ही है
पर अगर गलत हुआ
तो पूरा रिश्ता बिगड़
जाता है और उसके
साथ जुड़े न जाने
कितने रिश्ते
और गर खाली ही
रह गया तो
ताउम्र अधूरे
रिश्ते को निभाते
रहते हैं हम
#रेवा
#रिश्ता
बहुत सुंदर भाव रिश्तों को सहेजों वर्ना अस्तित्व खो देंगे।
ReplyDeleteशुक्रिया
Deleteशुक्रिया
ReplyDeleteबहुत सुन्दर
ReplyDeleteशुक्रिया
Deletethank u
ReplyDelete