Followers

Saturday, November 24, 2012

मेरा अस्तित्व

ख्यालों मे इतने उफान आ रहे हैं
पर लगता है शब्दों का समुद्र
सूख  गया है ,
बस चारो और धुंध  ही धुंध है
कुछ साफ नहीं दिख रहा ,
ज़िन्दगी मे आये इस पड़ाव
को पार करना बहुत मुश्किल
हो रहा है ,
लोग तो रूठ कर चले गए
पर अब मेरी कविता
भी मुझसे रूठी बैठी है ,
उसे कैसे बताऊ की
उसके बिना मेरा अस्तित्व
दाँव पर लगा है /


रेवा







12 comments:

  1. Aap to likhtee rahtee hain...astitv daanv pe nahee na laga!

    ReplyDelete
  2. रूठना मनाना तो जीवन का हिस्सा है रेवा.....
    कविता बेशक रूठे,मगर कहीं जायेगी नहीं...और भी स्नेह के साथ अवतरित होगी देखना...
    ढेर सा प्यार..
    अनु

    ReplyDelete
  3. अनु जी से बिलकुल सहमत.

    कैफ़ी आज़मी के शब्दों में कहूं-

    लड़खड़ाएगी कहाँ तक कि संभलना है तुझे
    उठ मेरी जान! मेरे साथ ही चलना है तुझे

    ReplyDelete
  4. उसे कैसे बताऊँ उसके बिना मेरा अस्तित्व दाँव पर लगा है .....बहुत सुन्दर...

    ReplyDelete
  5. रूठना मनाना तो चलता है..
    कविता भी जल्दी ही मान जाएगी..
    सुन्दर भावपूर्ण रचना..

    ReplyDelete
  6. कभी कभी कविता नहीं विचार ही रूठ जाते हैं ..... सुंदर भावभिव्यक्ति

    ReplyDelete
  7. बहुत खूबसूरती से अपने भाव परकट किये हैं पर
    दीदी एसे समय पर अपने विचारो पर काबू रखना पड़ता है

    ReplyDelete
  8. भावों का रूठना मनाना तो चलता रहता है और यह कविता भी शीघ्र मान जाएगी... बहुत सुंदर प्रस्तुति...

    ReplyDelete
  9. अपने सुन्दर शब्दों के समुद्र को मत सूखने देना..
    धुँध तो क्षणिक होती है..उनके पार सुनहरा प्रकाश होता है !!

    आपका दर्द बयाँ करती हुई सार्थक पंक्तियाँ...

    ReplyDelete
  10. खूबसूरत भाव ......सादर

    ReplyDelete