Followers

Friday, June 5, 2020

पेड़ और प्रकृति






बीज की कोख़
में रहते हैं
तमाम पेड़ पौधे
जब बड़े होते है 
परिवार बढ़ता है उनका
फूल,पत्ते, टहनियाँ,फल...... 
जब फूल,फल इनसे
अलग होते हैं
ये हमसे कुछ बोलते नहीं
बल्कि खुशी खुशी
हमे दे देते  हैं

जब पत्ते पीले होकर
झड़ जाते हैं
तब भी चुप रहते हैं...
इन्हे आस होती है
कि नए फूल पत्ते
फिर खिलेंगे

पर जब हम इन
पेड़ों को ही काट
देते हैं
तब इंतक़ाम लेते हैं
पेड़ों के जन्म दाता
यानी ये प्रकृति

जो हम झेलते हैं
तूफान, बाढ़, सूखा
मौसम में अचानक बदलाव
और अनेक बिमारियों के
रूप में ...

क्या अच्छा न हो की
हम सजग हो जाएं
अपनी प्रकृति
और अपने इन जीवनदायिनी
बंधुओं का ख्याल रखे ...

रेवा


4 comments:

  1. प्रकृति का स्वभाव हम इंसान सीख ले तो फिर कोई दुःखी न होगा
    बहुत अच्छी प्रस्तुति

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत शुक्रिया आपका

      Delete
  2. सार्थक एवं सारगर्भित अभिव्यक्ति।
    पर्यावरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. शुक्रिया संग आभार

      Delete