Followers

Tuesday, January 15, 2013

हाउसवाइफ किसे कहते हैं ?

एक ऐसा नाम
जिसमे काम की
कोई समय अवधि
नहीं होती ,
ये ATM जैसा काम करती है
उसके काम को
हमेशा फ़र्ज़ का जामा
पहनाया जाता है

इस काम में बीमारी की तो कोई
गुंजाईश ही नहीं होती ,
और ग़लती, तौबा वो तो आप कर ही
नहीं सकते

इतना सब होते हुए भी
इस काम को आदर से
नहीं नवाजा जाता
बहुत से लोग इसलिए आजकल
homemaker भी बोल लेते हैं
एक तो बोलने में वजन आता है
और दूसरा इस चाह में की शायद कोई
फर्क पड़ जाए

और मज़े की बात है
उसे घर में लाने  से पहले
पूरी तरह जाँचा परखा भी जाता है
और ऐसे लोगों को ही
हाउस वाइफ कहा जाता है।

रेवा














4 comments:

  1. और मज़े की बात है
    उसे घर मे लाने से पहले
    पूरी तरह जाँचा परखा भी जाता है .......

    खराब निकले तो लौटाने की भी बात होती है ........

    ReplyDelete
  2. हम भी होउस वाइफ है जी :)))

    ReplyDelete
  3. रेवा जी...
    बेहद सरल अंदाज़ बात कहने का, मगर गूढ अर्थ !
    सफल अभिव्यक्ति,सुन्दर रचना !!

    ReplyDelete