सरस काव्य-गोष्ठी (कोलकाता )
मुझे ये बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है की , कोलकाता की संस्था "बंगीय हिन्दी परिषद" ने 22.3.15 रविवार
को कवि-कल्प के तत्वावधान मे एक काव्य-गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस ऐतिहासिक संस्था को बड़े-बड़े साहित्यकार जैसे महादेवी वर्मा ,हरिवंश राय बच्चन ,निराला जी
ने अपने पद्चिन्हों से नवाज़ा है।
मुझे बहुत ख़ुशी महसूस होती है की मुझे इस संस्था से जुड़ने का मौका मिला ,और मैंने अपने काव्य पाठ
का सफर यहाँ से शुरू किया। जिसके लिए मैं रवि प्रताप जी ,नीलिमा दीदी और मेरी सखी आशा पाण्डेय
की सदा आभारी रहूंगी।
अपने अनुभव के बारे मे क्या बताऊ ……… वहां अनेक दिग्गज शायर , कवियों और कवित्रियों को सुनने
का मौका मिला , उनकी सोच और उनके कलम को सलाम ,ऐसा लग रहा था मानो वो शाम काव्य रस से
सरोबार हो गयी हो , कहाँ समय बीता पता ही नहीं चला।
का मौका मिला , उनकी सोच और उनके कलम को सलाम ,ऐसा लग रहा था मानो वो शाम काव्य रस से
सरोबार हो गयी हो , कहाँ समय बीता पता ही नहीं चला।
इस काव्य गोष्ठी के सफलता की खबर प्रभात खबर , दैनिक जागरण ,जनसत्ता ,राजस्थान पत्रिका और
अनेक अकबरों ने छापी।
अनेक अकबरों ने छापी।
रेवा
बहुत-बहुत बधाई रेवा जी..
ReplyDeleteशुभकामनाएँ है आप साहित्य गगन को छूले...
:-)
shukriya reena
Deleteसुबह सुबह मन प्रसन्न हुआ
ReplyDeleteshukriya sanjay
ReplyDeleteबहुत बहुत बधाई आपको
ReplyDeleteShukriya onkar ji
ReplyDeleteआपको बहुत - बहुत बधाई ...
ReplyDeleteshukriya savan kumar ji
Delete