Followers

Monday, March 23, 2015

अपनी पहचान..........


नहीं चाहिये मुझे
तुम ,तुम और तुम 
नही मानूँगी अब मैं 
सबकी बात ,
सिर्फ़ इसलिए की मुझे 
कहलाना है 
एक अच्छी बहु 
ननद ,भाभी और 
वो तमाम ऐसे रिश्ते 
जो बस चुप रहकर 
सुनने और सही 
होते हुए भी अपेक्छा न 
करने से मिलते  है  ,
अब मुझे भी चाहिए 
अपना आत्मसम्मान 
अपने काम और बातों 
मे  आत्मसंतुष्टि ,
और अपनी पहचान.......... 

रेवा 


27 comments:

  1. रिश्ते अपनी जगह पर आत्मसम्मान जरूरी है ... अपनी पहचान जरूरी है ...

    ReplyDelete
  2. आत्म सम्मान के बिना हर उपलब्धि बेमानी है ! सुन्दर रचना !

    ReplyDelete
  3. बहुत सुंदर ...ये तो अधिकार है और सबको मिलना ही चाहिए

    ReplyDelete
  4. आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा कल मंगलवार (24-03-2015) को "जिनके विचारों की खुशबू आज भी है" (चर्चा - 1927) पर भी होगी।
    --
    सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
    --
    शहीदों को नमन करते हुए-
    नवसम्वत्सर और चैत्र नवरात्रों की
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ...
    सादर...!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

    ReplyDelete
  5. सुन्दर अभिव्यक्ति रेवाजी

    ReplyDelete
  6. कितना अजीब सा है न जो दुनिया को पहच्चन देती है उसकी खुद की पहचान लोग छीनना चाहते हैं।
    सशक्त अभिव्यक्ति।

    ReplyDelete
  7. सुन्दर शब्द रचना.............. रेवा जी

    ReplyDelete
  8. खूबसूरत रचना।

    ReplyDelete
  9. पता नहीं क्यों, लोग भूल से जाते हैं, कि आत्मसंतुष्टि, आत्मसम्मान - विहीन मानव अथवा मानवी किसी भी रिश्ते को सफलतापूर्वक निभाने में असमर्थ होते हैं. अच्छी बहु/ननद आदि के नाम पर रिश्तों की पूरक अपेक्षाओं का हनन, चुप्पी की प्रत्याशा... घोेेर विडंबना है.
    अत्यंत सार्थक रचना रेवा जी

    ReplyDelete
    Replies
    1. sahi kaha anusha ji.....hume jagna hi hoga....shukriya

      Delete
  10. अच्छी रचना...अंतिम पंक्तियाँ तो बहुत ही अच्छी लगीं.

    ReplyDelete